“मिट्टी का गहरा अंधकार, डूबा है उसमें एक बीज।’’

उसमें एक बीज डूबा है।


जब हम किसी बात को कविता में कहते हैं तो वाक्य के शब्दों के क्रम में बदलाव आता है, जैसे-“छांह घरीक ह्वै ठाढ़े” को गद्य में ऐसे लिखा जा सकता है “छाया में एक घड़ी खड़े होकर”। उदाहरण के आधार पर नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को गद्य के शब्दक्रम में लिखो।


- पुर तें निकसी रघुबीर-बधू,


- पुट सूखि गए मधुराधर वै।।


- बैठि बिलंब लौं कंटक काढ़े।


- पर्नकुटी करिहौं कित ह्वै?




3